मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अंग्रेजी समाचार चैनल अल जजीरा से उस स्टिंग ऑपरेशन की फुटेज मांगी है, जिसमें भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग को लेकर उसके खिलाडिय़ों के नाम सामने आए हैं। सीए ने साथ ही चैनल से बिना काट-छांट की गई पूरी फुटेज भी मांगी है ताकि वह यह देख सके की जो आरोप लगे हैं वो सही हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार चैनल अल जजीरा की डॉक्यूमेंट्री में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में मार्च-2017 में खेले गए टेस्ट मैच के ऊपर सवालिया निशान उठाए हैं। इसमें बताया गया है कि एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एक तय समय तक धीमी गति से बल्लेबाजी कर मैच फिक्सिंग की थी जिसे भारत में कानूनी अपराध माना जाता है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सीए द्वारा जारी किए गए बयान के हवाले से लिखा है, न ही आईसीसी और न ही सीए के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसमें शमिल है। सीए ने कहा है कि उसे अभी तक डॉक्यूमेंट्री देखने का मौका नहीं मिला है। न ही उसे फुटेज मिली है जिसमें यह आरोप लगाए गए हैं।
डीएफसी ने श्रीनिधि डेक्कन को हराकर रचा इतिहास, पहली बार डेक्कन एरिना में क्लीन शीट के साथ दर्ज की जीत
ICC ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए सनी ढिल्लों पर लगाया 6 साल का प्रतिबंध
इस तरह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत
Daily Horoscope