नई दिल्ली । साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की शुरुआत होने जा रही है। ये मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है।
लॉर्ड्स के इस मैदान पर साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड शानदार रहा है। साउथ अफ्रीका को साल 1991 में रंगभेद की समाप्ति के बाद आईसीसी ने टेस्ट नेशन के रूप में फिर से शामिल किया था। इसके बाद से इस टीम ने क्रिकेट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साल 1991 से लेकर अब तक साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स के इस मैदान पर सात टेस्ट खेले, जिसमें पांच मुकाबले अपने नाम किए। एक मैच ड्रॉ रहा। प्रोटियाज को सिर्फ एक ही मैच में इस मैदान पर हार मिली। जिस मैच में उनको इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली, यह मुकाबला 6-9 जुलाई 2017 को खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका को 211 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
डब्ल्यूटीसी फाइनल से एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी हैं। टीम ने एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन पर बल्लेबाजी का भार सौंपा है, जबकि वियान मुल्डर नंबर-3 की जिम्मेदारी संभालेंगे।
गेंदबाजी में कगिसो रबाडा का अनुभव टीम के काम आ सकता है। इनके अलावा लुंगी एनगिडी और मार्को जानसेन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खेमे की बात करें, तो मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ओपनर के तौर पर नजर आ सकती है, जबकि स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड का अनुभव भी टीम के काम आने वाला है।
गेंदबाजी का भार कप्तान पैट कमिंस के साथ-साथ जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क के कंधों पर होगा। नाथन लियोन अपनी स्पिन से विपक्षी टीम को परेशान कर सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
--आईएएनएस
महिला वनडे विश्व कप का कार्यक्रम घोषित, 5 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम
लुबाना के शतक से सुखना जोन ने बनाए 305 रन
Family Bonding Through Ludo: Game Night Tips
Daily Horoscope