जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका की टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान जीन पॉल डुमिनी ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में मिली हार का जिम्मेदार बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी की कमी को ठहराया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रविवार को खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने मेजबान टीम को 28 रनों से हराया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हैंड्रिक्स ने सबसे अधिक 70 रन बनाए। इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया। हालांकि दक्षिण अफ्रीका को चोटिल फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक व एबी डिविलियर्स की कमी खली।
मैच के बाद एक बयान में डुमिनी ने कहा कि बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में हम अच्छी साझेदारी नहीं कर पाए। 204 रनों के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। डुमिनी ने कहा कि टीम मैच में जीत के लिए युवा खिलाडिय़ों पर निर्भर नहीं रह सकती।
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope