केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका यहां न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहली पारी में सिर्फ 177 रनों पर ढेर कर दिया था और अपनी पहली पारी में 431 रन बनाकर 254 रनों की बढ़त ले ली थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेजबान टीम ने तीसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान को 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया जिससे उसे सिर्फ 41 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने मैच के चौथे दिन के पहले सत्र में 9.5 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। विजेता टीम के लिए डीन एल्गर ने 39 गेंदों पर 24 रन की नाबाद पारी में चार चौके लगाए। हाशिम अमला दो रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 3 रन बनाए।
उनके अलावा थिनुस डी ब्रुन चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच कराया। दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में 103 रन की शतकीय पारी खेलने वाले कप्तान फाफ डु प्लेसिस को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
ऑस्ट्रेलिया ने विटोरी और बोरोवेक को सहायक कोच के रूप में चुना
सऊदी अरब में अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर खेलेगा भारत
Daily Horoscope