नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एशेज सीरीज में खेली जा रही क्रिकेट से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। गांगुली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है। बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी तो लॉड्र्स मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गांगुली खेल के दो सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वियों के बीच खेली जा रही क्रिकेट के स्तर को देखकर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि अब बाकी टीमों को भी अपना स्तर ऊपर उठाना चाहिए। गांगुली ने ट्वीट किया, एशेज सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है.. अब बाकी देशों को अपना स्तर उठाना चाहिए।
तीसरे टेस्ट में दोनों टीमें गुरुवार को हेडिंग्ले मैदान पर आमने-सामने होंगी। पिछले दिनों इंग्लैंड ने अपने ही घर में वनडे विश्व कप का खिताब जीता था, लेकिन टेस्ट में उसे ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर मिल रही है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता उदयपुर में 16 से, भारत सहित पांच देशों के खिलाड़ी लेंगे भाग
पेरिस डायमंड लीग : मुरली श्रीशंकर लंबी कूद में तीसरे स्थान पर रहे
23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के करीब पहुंचे जोकोविच ने कहा..अब नजरें अगला मैच जीतने पर
Daily Horoscope