नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को आशा है कि हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम किसी भी जमीं पर जीत हासिल कर सकती है। गांगुली ने कहा कि उन्हें लोकेश राहुल, उमेश यादव और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाडिय़ों के करिअर के विकास को देखकर अच्छा लग रहा है।
इन खिलाडिय़ों ने विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों की बराबरी की है। भारतीय टीम के लिए यह सफर सफलताओं से भरा रहा। भारत ने इस सत्र में खेले गए 13 टेस्ट में से 10 में जीत हासिल की और एक में हार का सामना किया, वहीं उसके दो मैच ड्रा रहे। इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर जारी अपने कॉलम में गांगुली ने लिखा, भारतीय टीम के पिछले 13 मैच देखे हैं और आशा है कि कोहली और उनकी टीम के भीतर देश में या देश के बाहर किसी भी जमीं पर जीतने की क्षमता है। गांगुली ने कहा, कोहली स्वयं को भाग्यशाली समझेंगे, क्योंकि मैंने पहले किसी भी कप्तान का नाम नहीं लिया और उनकी टीम को घरेलू जमीं पर एक सत्र में 13 टेस्ट मैच खेलने का अवसर मिला है। आपको अब भी मैच जीतने हैं। हम सब जानते हैं कि भारत कम से कम आठ और ज्यादा से ज्यादा 10 टेस्ट मैच जीत सकता है।
वाइल्ड वुड्स वॉरियर्स का दबदबा कायम, सिटी चैलेंजर्स को हराया
No Deposit Bonus Casino India - Play Free on Lopebet!
'हॉकी के जादूगर' मेजर ध्यानचंद ने भी किया था विज्ञापन
Daily Horoscope