पार्ल। दक्षिण अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर मार्को जेनसेन ने जोहानसबर्ग में दूसरे टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ अपने टकराव को लेकर कहा कि जब खिलाड़ी मैदान पर होते हैं तो गर्मागर्मी हो जाती हैं। वांडर्स में दूसरे टेस्ट के दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। भारत की दूसरी पारी के 55वें ओवर के दौरान, मुंबई इंडियंस में आईपीएल टीम के पूर्व साथी जेनसेन और बुमराह एक-दूसरे के साथ कहासुनी करते नजर आए थे, जब प्रोटियाज पेसर द्वारा एक तेज गेंद फेंके जाने के बाद शॉट मिस होने पर जेनसेन और बुमराह ने शब्दों का आदान-प्रदान किया था। इसके बाद अंपायर को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा था। वहीं, केपटाउन में तीसरे टेस्ट में बुमराह ने जेनसेन को बोल्ड मारकर इसका बदला लिया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जेनसेन ने न्यूज24 डॉट कॉम के हवाले से कहा, "मैंने आईपीएल में बुमराह के साथ खेला है और हम अच्छे दोस्त हैं। कभी-कभी मैदान पर चीजें गर्म हो जाती हैं, जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं, तो आप पीछे नहीं हटते। उन्होंने स्पष्ट रूप से ऐसा ही किया और कोई कठोर भावना नहीं है।"
अपनी पहली टेस्ट सीरीज में 19 विकेट चटकाने वाले 21 वर्षीय जेनसेन अब भारत के खिलाफ बुधवार से पार्ल में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में नजर आएंगे। (आईएएनएस)
टी20 महिला विश्व कप में इस भारतीय खिलाड़ी पर रहेगी दुनिया की नजर
संकटग्रस्त आईओए प्रमुख पीटी उषा ने नया मोर्चा खोला; 25 अक्टूबर को विशेष आम बैठक बुलाई
डीपीएल टी-20 टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले : साइबर योद्धा, लालसोट लायंस, बालाजी मैजिक और बांदीकुई ब्रेकर्स की शानदार जीत
Daily Horoscope