• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

चौथे वनडे में जीत से खुश हैं स्मिथ

बेंगलुरू। भारत के खिलाफ गुरुवार को चौथे वनडे में 21 रनों से जीत मिलने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ खुश हैं। आस्ट्रेलिया ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर भारत को मात देते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में आखिरकार अपना खाता खोला।

आस्ट्रेलिया ने डेविड (124) और एरॉन फिंच (94) के बीच पहले विकेट के लिए हुई रिकार्ड 231 रनों की साझेदारी के दम पर मेजबानों के सामने 335 रनों की विशाल चुनौती रखी थी। भारत पूरे 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 313 रन ही बना सका।

मैच के बाद पुरस्कर वितरण समारोह में स्मिथ ने कहा, ‘‘जीत कर अच्छा लग रहा है। डेविड और फिंच ने बेहतरीन पारियां खेलीं। उन्होंने बहुत अच्छे से पारी को आगे बढ़ाया और बनाया। मध्य में हमने जरूर कुछ लगातार विकेट खो दिए थे, लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अंत में अच्छी पारी खेलते हुए 330 के पार पहुंचाया। यहां 300 का स्कोर सुरक्षित नहीं होता।’’

वार्नर और फिंच जब खेल रहे थे तब लग रहा था कि आस्ट्रेलिया 360-370 के करीब जाएगी, लेकिन इन दोनों के विकेट लगातार गिर जाने के बाद आस्ट्रेलियाई पारी लडख़ड़ा गई। हालांकि अंत में पीटर ने 30 गेंदों में 43 रनों की पारी खेल आस्ट्रेलिया को 334 के स्कोर तक पहुंचाया।

स्मिथ ने अपने गेंदबाजों के बारे में कहा, ‘‘इस स्कोर का बचाव करते हुए जीत हासिल करना हमारे लिए अच्छा है। नई गेंद से हमारे गेंदबाज स्टम्प के बाहर गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन अंत में हमने अच्छी वापसी की।’’

वार्नर का यह 100वां वनडे मैच था। वह सौवें मैच में शतक जडऩे वाले आस्ट्रेलिया के पहले और विश्व के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Smith pleased with all-round display in 4th ODI win over India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: steve smith, india, one-day international cricket, david warner, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved