हरारे। जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज सिकंदर रजा को अपनी केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर कर दिया है। जेडसी ने रजा द्वारा पिछले अुनबंध की शर्तों का उल्लंघन करने के कारण यह कदम उठाया। ईएसपीएन क्रिकइंफो के अुनसार, 32 वर्षीय रजा ने जिम्बाब्वे बोर्ड से बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लिए इंग्लैंड के क्लब क्रिकेट में हिस्सा लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बाद में एनओसी के लिए आवेदन दिया लेकिन उसे नकार दिया गया। जेडसी ने अपने बयान में कहा कि खिलाडिय़ों को अनुबंध सूची में शामिल करते समय बोर्ड केवल उनके आंकड़े, फिटनेस और प्रदर्शन को ही नहीं देखता बल्कि यह भी देखता है कि खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के प्रति कितना वफादार और अनुशासित है।
दुर्भाग्य से रजा हर पहलू पर खड़े नहीं उतरते जिसके कारण अनुबंध समिति ने उन्हें इस बार सूची से बाहर करने का निर्णय लिया। इसमें उन खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है जो अपने देश के प्रति लगातर पेशेवर रवैया अपनाते हैं।
एबी डिविलियर्स ने विराट से पहली मुलाकात के बारे में कहा..'मुझे लगा वह काफी घमंडी हैं'
नडाल ने मोंटे कार्लो मास्टर्स में वापसी से किया इंकार
मियामी ओपन: सबालेंका सत्र के पांचवें क्वार्टरफाइनल में
Daily Horoscope