मुंबई। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाज सिद्देश लाड मुंबई टी20 लीग के पहले संस्करण में शिवाजी पार्क लायंस के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हैं। शिवाजी पार्क की टीम ने पहले संस्करण में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उसने नमो बांद्रा ब्लास्टर्स को छह विकेट से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लाड ने आईएएनएस से कहा, मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। यह काफी उतार-चढ़ाव वाला सफर रहा है, लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि हम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। लाड ने कहा, पूरी टीम एक इकाई के तौर पर खेल रही है। ब्रेविश शेट्टी और शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस टीम का कप्तान होना मेरे लिए शानदार अनुभव है। उन्होंने कहा, टूर्नामेंट में हमारी टीम में सही संयोजन है।
अगर हम अपनी काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन कर पाए तो हम निश्चित यह टूर्नामेंट जीतेंगे। लाड भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, वे अपने समय में विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल थे। उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है। 25 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि यह लीग मुंबई के युवा खिलाडिय़ों के लिए काफी मददगार साबित होगी।
IPL-11: हैदराबाद ने रोका पंजाब का विजय रथ, 13 रनों से हराया
LIVE IPL-11 : पंजाब को 9वां झटका, हैदराबाद का पलड़ा भारी
स्मिथ, वार्नर, बेनक्राफ्ट के लिए ऐसा बोले पाकिस्तानी कोच आर्थर
Daily Horoscope