तिरुवनंतपुरम। शुभमन गिल (Shubman Gill) प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन वे अब तक भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं। अब जबकि भारत ए टीम के सदस्य शुभमन सोमवार से दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ यहां अनाधिकारिक टेस्ट खेलेंगे, तो उनका ध्यान अच्छे प्रदर्शन के जरिए चयनकर्ताओं को आकर्षित करना होगा। गिल इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारतीय टीम को दो चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलने हैं। दूसरे मैच में बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कप्तान होंगे। आंध्र के विकेटकीपर केएस भरत को भी इस टीम में शामिल किया गया है। वे ऋषभ पंत के साथ-साथ साहा पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। कर्नाटक के ऑलराउंडर के. गौतम को भी इस टीम में जगह मिली है।
दूसरा टेस्ट मैच 17 सितम्बर से मैसुरू में खेला जाएगा और इस मैच मं बंगाल के नवनियुक्त कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे। ईश्वरन ने दिलीप ट्रॉफी फाइनल मैच में शतक लगाया था। दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान एडन मार्कराम के हाथों में है। इस टीम में कुछ खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिनके पास इंटरनेशनल अनुभव है। पेसर लुंगी नगीदी सीनियर टेस्ट टीम के सदस्य हैं और वे इस मैच से अनुभव हासिल करने का प्रयास करेंगे।
पहलगाम हमले के बाद पाक हॉकी टीम का एशिया कप दौरा खतरे में
ऑस्ट्रेलिया दौरा हमारे लिए मैच अनुभव हासिल करने का शानदार अवसर : सलीमा टेटे
'हम अहम मौकों पर लड़खड़ा रहे हैं', संदीप शर्मा ने बताई आरआर की एक और नजदीकी हार की वजह
Daily Horoscope