मुंबई। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंडिया-ए टीम के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच रविवार को बेनतीजा समाप्त हो गया। इंडिया-ए की पहली पारी रविवार को 403 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में अभ्यास मैच के तीसरे दिन रविवार को स्टम्प्स तक चार विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए।
[# तमीम हैं बांग्लादेश के नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
अपने पिछले दिन (शनिवार) के स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 176 रनों से आगे खेलने उतरी इंडिया-ए टीम ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 202) के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत रविवार को अपने खाते में 227 रन जोड़े। इंडिया-ए की पारी को आगे बढ़ाने उतरे ऋषभ पंत (21) और अय्यर ने पांचवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 172 से 227 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर स्टीव ओ कीफे ने पंत को कैच आउट किया। इसके बाद ईशान किशन केवल चार रन बनाकर आउट हो गए।
इंडियन नेवी और 61 कैवेलरी ने रखा अपना दबदबा कायम
उम्मीद है कि मार्श दूसरा टेस्ट खेलेंगे लेकिन गेंदबाज़ी पर संशय जारी
क्राइस्टचर्च टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने तीन-तीन डब्ल्यूटीसी अंक गंवाए
Daily Horoscope