टौरंगा। पिछले कुछ समय से क्रिकेट के मैदान पर कई हादसे देखने को मिल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में एक बाउंसर पर लगी चोट के कारण करीब तीन साल पहले प्रतिभावान बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की जान चली गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद आईसीसी ने एक्शन लेते हुए क्रिकेटर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ कदम उठाए हैं। हालांकि इसके बावजूद क्रिकेटर कई बार चोट के शिकार हो जाते हैं। मंगलवार को यहां मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के चौथे वनडे के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ कुछ ऐसा ही हादसा घटित हुआ।
हालांकि गनीमत रही कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। दरअसल पाकिस्तानी पारी में 32वें ओवर के दौरान जब मलिक रन काट रहे थे तो फील्डर कोलिन मुनरो का थ्रो उनके सिर के पीछे लगा। इसके बाद मलिक थोड़ी देर के लिए पिच पर ही सो गए। उस समय स्पिनर्स गेंदबाजी कर रहे थे और ऐसे में मलिक हेलमेट लगा के नहीं आए थे।
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
CWG 2022 : नीतू के बाद अमित पंघाल ने मुक्केबाजी में देश को दिलाया स्वर्ण पदक
खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की है इजाजत : रोहित शर्मा
Daily Horoscope