नई दिल्ली। भारतीय टीम के बाएं हाथ के नियमित सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को लगता है कि लोकेश राहुल इस समय इतनी अच्छी फॉर्म में हैं कि वे 12वें नंबर के खिलाड़ी के तौर पर भी शतक जमा सकते हैं। राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे में 112 रनों की शानदार पारी खेली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, शानदार खेले, यह बेहतरीन शतक था भाई। अच्छा जा रहे हो। आप जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हो उससे तो आप 12वें नंबर पर आकर भी शतक जमा सकते हो। अभी कुछ दिनों पहले ही राहुल, धवन को सलामी बल्लेबाजी के लिए टक्कर दे रहे थे। हालांकि अब वनडे में उनका स्थान पक्का हो गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों वनडे में उन्होंने नंबर-5 पर बल्लेबाजी की। अब भारत को 21 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन राहुल को टीम में स्थान नहीं मिला है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सफल द्विपक्षीय सीरीज के लिए बीसीसीआई का आभार जताया
दिमितार लीव बने बुल्गारिया के साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर
आईसीसी रैंकिंग : पंत की लंबी छलांग, कोहली नीचे खिसके
Daily Horoscope