पुणे। दाएं हाथ के भारतीय मीडियम पेसर भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय से टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं। भुवनेश्वर ने यहां बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैन ऑफ द मैच चुने गए भुवनेश्वर ने 10 ओवर में 45 रन देकर मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो व हामिश निकोलस के तीन महत्वपूर्ण विकेट निकाले। जीत के बाद मैच में अर्धशतक जमाने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने जीत के लिए गेंदबाजों को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोक कर आधा काम कर दिया था।
धवन ने कहा कि निश्चित रुप से इन दिनों 230 रन का स्कोर ज्यादा नहीं है। गेंदबाजों ने सचमुच काफी अच्छा काम किया और फील्डरों ने भी उनका पूरा साथ दिया। गेंदबाजों ने हमारे लिए आधा काम कर दिया था। 230 रन के लक्ष्य का पीछा करने का दबाव निश्चित रुप से 300 रन के लक्ष्य का पीछा करने की तुलना में कम ही होगा।
कभी एक्शन को लेकर उड़ाया जाता था बुमराह का मजाक, किया जाता था शक
विजय हजारे ट्राफी : श्रेयस, शार्दूल ने मुम्बई को दिलाई लगातार चौथी जीत
सनराइजर्स हैदराबाद के वार्नर आईपीएल-14 को लेकर उत्साहित
Daily Horoscope