मेलबोर्न। वेस्टइंडीज की शकेरा सेलमन का मानना है कि भारतीय टीम की महिला बल्लेबाज जेम्मिहा रोड्रिगेज एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं जिन्होंने कम उम्र में काफी प्रभावित किया है। रोड्रिगेज ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सेलमन के साथ अपनी 13 साल की एक फोटो शेयर की है। छह साल बाद ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में महिला टी20 विश्व कप में खेल रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बारबडोस की रहने वालीं इस तेज गेंदबाज ने 2008 में अपना टी20 पदार्पण किया था। तब रोड्रिगेज सात साल की थीं। रोड्रिगेज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो, मैं इस बात से बेहद खुश महसूस कर रही हूं कि मैं किसी को प्रेरित कर सकी और जेम्मिाह काफी प्रभावित हुई हैं।
उन्होंने कहा कि वे बेहतरीन क्रिकेटर हैं और यह देखना काफी दिलचस्प है कि जिस लडक़ी से मैं दस साल पहले मिली थी वो अब विश्व स्तर पर अपना दमखम दिखा रही है। उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य लक्ष्य हमेशा प्रेरित करना और मदद करना होता है। मैं जब भी घर जाती हूं तो मैं खिलाडिय़ों की मदद करने की कोशिश करती हूं और जब भी मौका मिलता है अन्य खिलाडिय़ों को बारबडोस बुलाती हूं।
श्रेयस अय्यर ने कहा, 'किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं'
एशियन गेम्स : रोइंग में भारत के नाम दो सिल्वर और तीन कांस्य
एशियन गेम्स में चीन ने पुरुष जिम्नास्टिक टीम में जीता गोल्ड
Daily Horoscope