नई दिल्ली। फैंस हमेशा अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स का खेल देखने के लिए आतुर रहते हैं। इन दिनों क्रिकेट को खूब बढ़ावा मिलने से काफी हद तक उनकी इच्छा भी पूरी हो जाती है। इसी क्रम में स्विट्जरलैंड में 8 व 9 फरवरी को सेंट मॉरित्ज आईस टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके कई सितारे हिस्सा लेंगे। अब पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी इसमें खेलने के लिए हामी भर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन दोनों से पहले वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, शोएब अख्तर, महेला जयवर्धने, लसिथ मलिंगा, माइकल हसी, जैक्स कैलिस, डेनियल वेटोरी, नाथन मैकुलम, ग्रांट इलियट, मोंटी पानेसर और ओवैस शाह पहले ही खेलने के लिए सहमति जता चुके हैं। टूर्नामेंट के आयोजक वीजे स्पोट्र्स ने दावा किया है कि इसके लिए उन्होंने आईसीसी से मंजूरी ली है।
विराट कोहली ने राष्ट्रमंडल गेम्स में पदक जीतने वाले एथलीटों को दी बधाई
अर्शदीप, आवेश, बिश्नोई और हुड्डा के पास टी20 विश्व कप में जगह बनाने का मौका
बेथ मूनी राष्ट्रमंडल गेम्स में शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान लैनिंग को पछाड़ फिर नंबर वन बनीं
Daily Horoscope