सेविले। पुर्तगाल के स्ट्राइकर आंद्रे सिल्वा की ओर से किए गए अहम गोल ने सेविला को इतिहास के पन्नों में शामिल कर दिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, वलाडोलिड के खिलाफ खेले गए मैच में जीत हासिल कर सेविला पहली बार स्पेनिश लीग की सूची में सभी क्लबों को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंचा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एस्तादियो रामोन सांचेज स्टेडियम में रविवार रात खेले गए मैच में सेविला ने सिल्वा के दम पर खुद को उलटफेर का शिकार होने से बचाते हुए रियल वलाडोलिड के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की। सिल्वा ने 30वें मिनट में गोल कर सेविला का खाता खोला और अपने अच्छे डिफेंस से रोमांचक मुकाबले में वलाडोलिड के खिलाफ बढ़त को बरकरार रखते हुए सेविला ने जीत हासिल की। इस मैच के दौरान वलाडोलिड की ओर से एक गोल हुआ था लेकिन वीडियो असिस्टेंस रेफरी के फैसले के बाद इसे रद्द कर दिया गया और इस कारण टीम खाली हाथ रह गई।
विलारियल ने बेतिस को 2-1 से हराया
उज्बेकिस्तान से भिड़ंत के साथ भारतीय पुरुष हॉकी अभियान की शुरुआत, लेकिन फोकस स्वर्ण पर बरकरार
आईसीसी टूर्नामेंट से पहले रोटेशन से मदद मिलती है : मोहम्मद शमी
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का लक्ष्य हांगझोउ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना
Daily Horoscope