नई दिल्ली। टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें एडिशन के खिताब के लिए 3-3 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी। फाइनल रविवार (12 मई) को हैदराबाद में खेला जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लीग मुकाबलों के आधार पर मुंबई पहले, चेन्नई दूसरे, दिल्ली कैपिटल्स तीसरे और सनराइजर्स हैदराबाद चौथे स्थान पर रही थी। हालांकि मुंबई, चेन्नई व दिल्ली के 14-14 मैच में 9-9 जीत से बराबर 18-18 अंक थे, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर उनमें अंतर था।
इसके बाद चेन्नई को क्वालीफायर 1 में मुंबई के हाथों हार मिली, लेकिन उसने शुक्रवार को दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली को 6 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया। चेन्नई की कमान अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है, जबकि मुंबई की बागडोर क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट (टी20 व वनडे) को खूब पसंद करने वाले ओपनर रोहित शर्मा संभाल रहे हैं।
अब हम देखेंगे आईपीएल के इतिहास में अब तक खेले गए सभी 11 फाइनल मुकाबलों को :-
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 से हुए संक्रमित
सबसे अच्छा ऑनलाइन कैसीनो और कैसीनो गेम इन इंडिया
हेडिंग्ले टेस्ट में दिखाए गए शेन वॉर्न के विज्ञापन से फूटा प्रशंसकों का गुस्सा
Daily Horoscope