टॉन्टन (इंग्लैंड)। भारत ए और वेस्टइंडीज के बीच यहां दो मैच की सीरीज का दूसरा व अंतिम चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट शुरू हो गया है। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडीज ए ने पहले दिन मंगलवार को 90 ओवर में नौ विकेट पर 301 रन बना लिए थे। 29 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज और कप्तान शामराह ब्रूक्स 121 रन पर नाबाद हैं। उनकी 224 गेंदों की पारी में 15 चौके शुमार हैं। ब्रूक्स पिछले मैच में नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सलामी बल्लेबाज केंपबैल ने 41 रन की पारी खेली। विकेटकीपर थॉमस ने 27, लेविस ने 18, जर्मेन ब्लैकवुड ने 12 और रीफर ने 11 रन का योगदान दिया। मोहम्मद सिराज व शाहबाज नदीम ने 3-3 और रजनीश गुरबाणी, विजय शंकर व जयंत यादव ने 1-1 विकेट झटका। पहला टेस्ट ड्रा रहा था। भारत ए टीम की कमान करुण नायर के हाथों में है।
इस कारण हरारे में फंसी पाकिस्तानी टीम
ला लीगा : रियल और एटलेटिको ने खेला ड्रॉ
ला लीगा : बार्सिलोना ने ओसासुना को 2-0 से हराया
आगे भी लोग मुझे मैदान पर देखेंगे : यूसुफ पठान
Daily Horoscope