इससे पहले ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपने कल (शनिवार) के स्कोर छह विकेट पर 290 रन
से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 109 ओवर में 346 रन पर सिमट गई।
मार्श ने 204 गेंदों की पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया। ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह
माइकल नेसर ने
114 गेंदों की पारी में छह चौकों की बदौलत 44, क्रिस ट्रिमैन ने 16, मिशेल
स्वेप्सन ने चार और ब्रेंडन डगेट ने आठ रन का योगदान दिया। इंडिया-ए की ओर
से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 91 रन पर पांच विकेट, शाहबाज नदीम ने
90 रन पर तीन विकेट, कृष्णप्पा गौतम ने 60 रन पर एक विकेट और रजनीश गुरबानी
ने 57 रन पर एक विकेट हासिल किया।
टेस्ट सीरीज के लिए रूट के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम चेन्नई पहुंची
सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली फिर अस्पताल में भर्ती
आईपीएल 2021 के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में होगी नीलामी
Daily Horoscope