• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दूसरा टेस्ट, दूसरा दिन: विलियम्सन, निकोल्स ने ठोके दोहरे शतक

Second Test, Day 2: Williamson, Nicholls hit double centuries - Cricket News in Hindi

वेलिंगटन। केन विलियम्सन (215) और हेनरी निकोल्स (नाबाद 200) ने दोहरे शतक ठोके और 363 रन की विशाल साझेदारी निभायी जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के गेंदबाजों पर अपना दबदबा बनाते हुए दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी 580/4 रन पर घोषित कर दी।
स्टंप्स तक श्रीलंका ने अपने दो विकेट मात्र 26 रन पर खो दिए। मैट हेनरी और डेग ब्रेसवेल ने एक-एक विकेट लिया। श्रीलंका पर अब दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने के लिए भारी दबाव आ गया है। श्रीलंका ने पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में पिछले सप्ताह आखिरी गेंद पर दो विकेट से गंवा दिया था।

शनिवार के खेल में मेजबान टीम के लिए दो हीरो रहे जिन्होंने कमाल की पारी खेली। वे एक पारी में दोहरे शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले टीम साथी बन गए।

अपनी 215 रन की पारी के दौरान विलियम्सन 8000 टेस्ट रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए। यह विलियम्सन के करियर का छठा दोहरा शतक था।

दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और उनके बल्ले से बॉउंड्री निकलती रहीं। दोनों ने पहले सत्र में 149 रन जोड़े। विलियम्सन का यह 28वां टेस्ट शतक था। विलियम्सन ने आउट होने से पहले 296 गेंदों में 23 चौकों और दो छक्कों की मदद से 215 रन बनाये।

निकोल्स भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 240 गेंदों पर नाबाद 200 रन में 15 चौके और चार छक्के लगाए।

टेस्ट क्रिकेट में यह 18वां और न्यूजीलैंड के लिए पहला मौका है जब एक ही पारी में दो दोहरे शतक बने हैं। निकोल्स के दोहरा शतक पूरा करते ही न्यूजीलैंड ने अपनी पारी 580/4 रन पर घोषित कर दी। न्यूजीलैंड अभी श्रीलंका से 554 रन से आगे है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Second Test, Day 2: Williamson, Nicholls hit double centuries
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: wellington, kane williamson, henry nicholls, new zealand vs sri lanka, dag bracewell, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved