नई दिल्ली। अरुण जेटली स्टेडियम में यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन बिना विकेट गंवाए 9 ओवर में 21 रन बना लिए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही। सलामी जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरूआत की। पहले दिन जोड़ी ने 21 रन टीम में जोड़े, जिसमें शर्मा 12 रन और राहुल 4 रन पर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाज अपनी पारी के साथ दूसरे दिन के खेल की शुरूआत करेंगे।
वहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले दिन 263 रनों पर अपनी पारी को समाप्त किया, जहां भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके।
स्कोर :
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 263/10 (ख्वाजा 81 रन, पीटर 72 (नाबाद); शमी 4/60 आर. अश्विन 3/57, जडेजा 3/68)।
भारत पहली पारी : 21/0 (रोहित शर्मा 12, केएल राहुल 4)।(आईएएनएस)
लाइव स्ट्रीमिंग में विकृत भारतीय मानचित्र दिखाए जाने पर मोटोजीपी ने माफी मांगी
भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम चीनी ताइपे को 3-0 से हराकर इतिहास रचने की राह पर
टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम ने यमन को 3-0 से हराया
Daily Horoscope