• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

दूसरा टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया

पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बना पाई है। मेहमान टीम की बढ़त अभी महज 41 रनों की हुई है। मिशेल मार्श (39) और टिम पेन (5) नाबाद हैं।

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 382 रनों पर समाप्त होने के बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट डेविड वार्नर (13) के रूप में गंवाया। उन्हें कागिसो रबाडा ने बोल्ड किया। इसके बाद, कैमरून बैंक्रॉफ्ट (24) और ख्वाजा ने 35 रनों की साझेदारी कर टीम को 62 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर बैंक्रॉफ्ट भी लुंगी नगीदी की गेंद पर बोल्ड होकर पैवेलियन लौट गए। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (11) को विकेट के पीछे खड़े क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट करा तीसरा विकेट भी गिरा दिया। 86 के कुल योग पर रबाडा ने शॉन मार्श (1) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।

वह भी क्विंटन के हाथों लपके गए। ऑस्ट्रेलिया को बुरी दशा से ख्वाजा और मार्श ने निकालने की कोशिश की और अच्छी साझेदारी की। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ख्वाजा नाबाद पैवेलियन लौटेंगे लेकिन 75 के निजी स्कोर पर उन्हें रबाडा ने आउट करके ऑस्ट्रेलिया को दिन का खेल समाप्त होने से पहले पांचवा झटका दिया। तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाडा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं महाराज और नगीदी को एक-एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Second Test : Australia on backfoot against South Africa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: second test, australia, backfoot, south africa, australia vs south africa, usman khawaja, steven smith, kagiso rabada, ab de villiers, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved