राजकोट। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग चुनी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 153/6 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत 15.4 ओवर में जीत गया। रोहित की 85 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले ओपनर मोहम्मद नईम ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए। सौम्य सरकार ने 20 गेंदों पर दो चौकों व एक छक्के की मदद से 30, कप्तान महमूदुल्ला ने 21 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 30 और ओपनर लिटन दास ने 21 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 29 रन ठोके।
पिछले मैच के हीरो विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम 4 रन ही बना सके। युजवेंद्र चहल ने दो और वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद व दीपक चाहर ने 1-1 विकेट लिया। शिवम दुबे और क्रुणाल पांड्या को एक भी सफलता नहीं मिली। रोहित का यह 100वां मैच है। दोनों
टीमों ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।
डीएफसी ने श्रीनिधि डेक्कन को हराकर रचा इतिहास, पहली बार डेक्कन एरिना में क्लीन शीट के साथ दर्ज की जीत
ICC ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए सनी ढिल्लों पर लगाया 6 साल का प्रतिबंध
इस तरह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत
Daily Horoscope