ऑकलैंड। आखिरकार पाकिस्तानी टीम मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर पहली जीत हासिल करने में सफल रही। पाकिस्तान ने गुरुवार को यहां खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 48 रन से जीत हासिल करते हुए 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। तीसरा व अंतिम मुकाबला माउंट मौनगानुई में 28 जनवरी को खेला जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले पाकिस्तान ने यहां तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच गंवा दिया था। आज पाकिस्तान ने फखर जमां (50) और बाबर आजम (नाबाद 50) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 201 रन का बड़ा स्कोर बनाया।
फखर नें 28 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के जड़े। यह टी20 में उनका पहला अर्धशतक है। बाबर ने 29 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा अहमद शहजाद ने 44 और कप्तान व विकेटकीपर सरफराज अहमद ने 41 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
Daily Horoscope