इंदौर। भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच में सात विकेट से हरा दिया। इस जीत में नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई। इन दोनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर कुल पांच विकेट लिए। सैनी ने मंगलवार को खेले गए मैच के चार ओवरों में सिर्फ 18 रन दिए और तीन विकेट अपने नाम किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं शार्दुल ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच के बाद ये दोनों युजवेंद्र चहल के चहल टीवी पर आए और अपने प्रदर्शन पर बात की। सैनी ने पारी के आठवें ओवर में एक बेहतरीन यॉर्कर फेंक दानुष्का गुणाथिलका को पवेलियन भेजा। उन्होंने कहा कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह से यॉर्कर सीखी।
सैनी ने कहा, जैसे ही मैच शुरू हुआ, मुझे लगा कि विकेट फ्लैट है। मुझे लगा कि मैं अच्छा कर सकता हूं और इस मैच में आत्मविश्वास ले सकता हूं। मैंने आज अच्छी यॉर्कर गेंदें डालीं। मैंने जब भी बुमराह को यॉर्कर के बारे में बात करते हुए सुना है तो वे हमेशा सटीकता की बात करते हैं।
टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट 1 महीने के लिए टला
अंपायर ब्रूस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
प्रीमियर लीग : नए कोच टूचेल के मार्गदर्शन में चेल्सी ने खेला गोलरहित ड्रॉ
Daily Horoscope