बासेटेरे। इंग्लैंड ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। यहां शुक्रवार को खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 137 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 182 रन बनाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंग्लैंड ने चार विकेट 32 रन तक ही खो दिए थे। विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ (12), एलेक्स हेल्स (8), कप्तान इयोन मोर्गन (1) और डेनली (2) सस्ते में पैवेलियन लौट गए। इसके बाद सैम बिलिंग्स और जोए रूट ने पांचवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की।
बिलिंग्स ने 47 गेंदों पर 10 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। रूट ने 40 गेंदों पर सात चौकों की बदौलत 55 रन जुटाए। डेविड विली 13 रन पर नाबाद लौटे। फेबियन एलन ने दो और शेल्डन कॉटरेल, कार्लोस ब्रेथवेट व मकॉय ने 1-1 विकेट लिया।
तेज गेंदबाज विनय कुमार ने क्रिकेट को कहा अलविदा
यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
लिवरपूल के कप्तान हेंडरसन चोट के कारण 10 सप्ताह के लिए बाहर
Daily Horoscope