विशाखापत्तनम। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए
53 रन पर पांच विकेट लेकर भारत को दूसरे वनडे में रविवार को 26 ओवर में
मात्र 117 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने फिर 11 ओवर में बिना कोई विकेट
खोये 121 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीता और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से
बराबरी कर ली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों को इसे
हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में छह
चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन ठोके जबकि ट्रेविस हेड ने 30
गेंदों पर 10 चौकों के सहारे नाबाद 51 रन बनाये।
किसी ने नहीं
सोचा था 100 ओवर का यह मैच टी20 से भी कम अवधि (कुल 37 ओवर) में ही समाप्त
हो जाएगा। पहले सभी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने मददगार परिस्थितियों में
बेहतरीन गेंदबाजी की और भारतीय टीम को एक बेहद ही साधारण स्कोर पर रोका,
वहीं जब बल्लेबाजी की बारी आई तो उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने दिखाया कि
वह किसी और पिच पर ही खेल रहे हैं।
मिचेल स्टार्क के पंजे के कारण
भारतीय टीम अपने घरेलू जमीन पर अपने चौथे सबसे कम स्कोर पर सिमट गई।
स्टार्क ने पहले भारतीय शीर्ष क्रम को झकझोरा और फिर मोहम्मद सिराज के
विकेट के साथ पंजा खोला। भारत के लिए सिर्फ़ विराट कोहली ही 30 के आंकड़े
को पार कर पाए। अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई
साथ नहीं मिला। शॉन ऐबट और नेथन एलिस ने स्टार्क का बखूबी साथ दिया और
क्रमश: तीन और दो विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ
ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला लिया। स्टार्क ने पहले ओवर
की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल को शून्य पर आउट करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं
देखा। स्टार्क ने रोहित शर्मा(13), सूर्यकुमार यादव (0) और पिछले मैच के
हीरो केएल राहुल (9) को पवेलियन की राह दिखाई। सूर्यकुमार लगातार दूसरे मैच
में शून्य पर आउट हुए।
स्टार्क ने आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज को
बोल्ड कर अपने पांच विकेट पूरे किये। स्टार्क की इस गेंद को खेलना शीर्ष
क्रम के लिए मुश्किल होता, सिराज तो फिर भी निचले क्रम के बल्लेबाज थे, कोण
के साथ गेंद को अंदर लेकर आए स्टार्क, लेंथ पर थी गेंद, सिराज ने दोनों
पांव क्रीज में जमाए दूर से रोकना चाहा, लेकिन पूरी तरह से चूक गए और स्टंप
पर जा टकराई गेंद।
भारत की तरफ से विराट कोहली ने 35 गेंदों में
चार चौकों की मदद से 31 रन बनाये जबकि अक्षर पटेल 29 रन पर नाबाद रहे। पटेल
ने स्टार्क के पारी के 26वें ओवर में लगातार दो छक्के मारे लेकिन स्टार्क
ने आखिरी गेंद पर सिराज को बोल्ड कर भारतीय पारी समेट दी।
--आईएएनएस
शुभमन गिल में विश्व स्तरीय खिलाड़ी होने के सभी गुण हैं - विक्रम सोलंकी
पोंटिंग ने रोहित शर्मा को अपनी सर्वश्रेष्ठ संयुक्त ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट एकादश का कप्तान चुना
विश्व में पहली बार क्रिकेट फॉर फिजिकली चैलेंज्ड पाइथियन गेम्स के चार्टर में हुआ शामिल
Daily Horoscope