देहरादून। अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेला गया दूसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। मेजबान अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में सात विकेट पर 250 रन का स्कोर बना लिया था तभी तेज बारिश आ गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद भी बारिश जारी रहने के कारण मैच को रद्द करने का निर्णय लिया गया। अफगानिस्तान की ओर से हजरतउल्लाह जजई ने 67, रहमत शाह ने 54, हशमतुल्ला शाहिदी ने 52, मोहम्मद नबी ने 24 और जावेद अहमदी ने 22 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से जॉर्ज डॉकरेल ने तीन, एंडी मैकब्रीन ने दो जबकि बॉयड रैंकिन और सिमी सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच इसी मैदान पर मंगलवार को खेला जाएगा। अफगानिस्तान पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
विंबलडन से लाइन जज की खामोश विदाई
Daily Horoscope