ब्रिजटाउन। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 26 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। मेजबान कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 289 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच शिमरोन हेतमायेर ने नाबाद 104 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हेतमायेर ने 83 गेंदों पर सात चौके और चार छक्के उड़ाए। पिछले मैच में तूफानी शतक जडऩे वाले विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अर्धशतक जमाया। गेल ने 63 गेंदों पर एक चौके व चार छक्कों की मदद से 50 रन जुटाए।
विकेटकीफर शाई होप ने 45 गेंदों पर एक चौके व दो छक्कों के सहारे 33 रन बनाए। डेरेन ब्रावो ने 25, जस्टिन केंपबैल ने 23, कार्लोस ब्रेथवेट ने 13 और एश्ले नर्स ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया। मार्क वुड, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट झटका।
सुराधा रानी मेमोरियल अंडर -15 क्रिकेट टूर्नानेंट के द्वितीय संस्करण की ट्रॉफी का अनावरण
पंजाब स्टेट बैडमिंटन में विहान और मनन ने जीता मेडल
68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बहाया खिलाड़ियों ने पसीना
Daily Horoscope