साउथंपटन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यहां खेले गए पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन से जीत दर्ज की। इस अहम जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। शनिवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 373 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम सात विकेट पर 361 रन ही बना पाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेजबान टीम की ओर से नाबाद 110 रन बनाने वाले जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत दमदार रही। जेसन रॉय (87) और जॉनी बेयरस्टॉ (51) ने पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े। पहला झटका लगने के बाद बल्लेबाजी करने आए जो रूट ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 40 रनों का अहम योगदान दिया। उनके पवेलियन लौटने के समय कुल स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 211 रन था।
यहां से कप्तान इयोन मोर्गन और जोस बटलर ने मोर्चा संभालते हुए कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मोर्गन ने 48 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए और बटलर ने अपना आठवां वनडे शतक महज 50 गेंद पर बनाया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी, हसन अली और यासिर शाह को 1-1 विकेट मिला।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलेंगे वीरेंद्र सहवाग, पठान ब्रदर्स
पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड ने भारत पर सात विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की
रूट और बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी की: एंडरसन
Daily Horoscope