इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम
ने नौ रनों के भीतर ही दो विकेट खो दिए। इंग्लैड के लिए यह दोनों विकेट
क्रिस वोक्स ने लिए। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ((50) और रॉस टेलर के
बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई। ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी
टेलर (10) के आउट होने के
बाद न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम का स्कोर 37.2
ओवरों में आठ विकेट पर 147 हो गया। इसके बाद सेंटनर (नाबाद 63) और
फग्र्यूसन के बीच 9वें विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई और पूरी टीम
49.4 ओवरों में 223 पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए अली, स्टोक्स और
वोक्स ने दो-दो विकेट चटकाए।
लेकसिटी ओपन अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता में अमय जैन व वीहाना कोठारी विजेता
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में छाईं पंजाब की यूनिवर्सिटीज, पीयू रही चैंपियन
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्की मुकाबले के लिए द ओवल में अभ्यास शुरू किया
Daily Horoscope