लंदन। अपने हरफनमौला खेल की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय मैच में आयरलैंड को 85 रनों से हरा दिया। इसी के साथ उसने दो एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने लॉड्र्स में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 328 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 46.1 ओवर में 243 रनों पर ही सिमट गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन (76), जो रूट (73) और जॉनी बेयर्सटो (72) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड को एड जोयस (16) और पॉल स्टिरलिंग ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 13.1 ओवरों में 68 रन जोड़े। जैक बाल ने पॉल को पवेलियन भेजा जबकि 77 के कुल स्कोर पर जोयस भी आउट हो गए।
यहां से आयरलैंड की टीम लगातार विकेट खोती रही और निचले क्रम में कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल नहीं पाया और पूरी टीम 46.1 ओवर में पवेलियन लौट गई। इंग्लैंड के लिए रूट और लियाम प्लंकट ने तीन-तीन विकेट लिए। मार्क वुड को दो सफलताएं मिलीं। जैक बॉल और आदिल राशिद के हिस्से एक-एक विकेट आया।
कभी एक्शन को लेकर उड़ाया जाता था बुमराह का मजाक, किया जाता था शक
विजय हजारे ट्राफी : श्रेयस, शार्दूल ने मुम्बई को दिलाई लगातार चौथी जीत
सनराइजर्स हैदराबाद के वार्नर आईपीएल-14 को लेकर उत्साहित
Daily Horoscope