सिलहट। बांग्लादेश ने मंगलवार को सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को चार रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे के डोनाल्ड तिरिपानो और टिनोटेंडा मुटोम्बूजी की मेहनत पर पानी फिर गया जिन्होंने अपनी टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा ही दिया था। बांग्लादेश द्वारा 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे ने एक समय अपने सात विकेट 41.5 ओवरों में 225 रनों पर गंवा दिए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यहां से इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी। टिनोटेंडा आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए। तिरिपानो ने तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का लगा जिम्बाब्वे को जीत के और करीब पहुंचा दिया लेकिन आखिरी दो गेंदों पर वह छह रन नहीं बना सके और टीम मैच हार गई।
इसी के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। तिरिपानो 28 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के और दो चौके मारे। टिनोटेंडो ने 21 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 34 रन बनाए।
इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने जेसन रॉय से की खास अपील
हरमनप्रीत-मंदीप का शानदार प्रदर्शन, भारतीय हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16-1 से हराया
नीता अंबानी ने गोल्ड जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई
Daily Horoscope