ब्रिजटाउन (बारबाडोस)।न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने आपस में सात विकेट बांटते हुए हुए वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी को वर्षा बाधित दूसरे वनडे में शनिवार को ध्वस्त कर दिया और न्यूजीलैंड को 50 रन से जीत दिलाते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। न्यूजीलैंड के लिए ओपनर फिन एलेन ने 96 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को मुश्किल पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 212 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साउदी और बोल्ट ने क्रमश: चार और तीन विकेट हासिल करते हुए मेजबान टीम का स्कोर 22.4 ओवर में 63/7 कर दिया जिसके बाद दूसरी बार बारिश ने इस दिन-रात्रि मैच में एक लम्बा विलम्ब पैदा कर दिया।
डकवर्थ लुइस नियम के तहत विंडीज को 41 ओवर में 212 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया। यानिक करियाह ने अपने पदार्पण वनडे में शानदार 52 रन बनाये जबकि अलजारी जोसफ ने तेजी से खेलते हुए 31 गेंदों में 49 रन बनाये। उन्होंने नौंवें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर मेजबान टीम के लिए उम्मीदें जगायीं।
हालांकि कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने साउदी को मोर्चे पर लगाया जिन्होंने जोसफ को पवेलियन भेज दिया। विंडीज की पारी 35.3 ओवर में 161 रन पर सिमट गयी।
सीरीज का निर्णायक मैच इसी स्थल पर रविवार को खेला जाएगा। फिन एलेन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
--आईएएनएस
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
विंबलडन से लाइन जज की खामोश विदाई
Daily Horoscope