ऑकलैंड। भारतीय कप्तान मिताली राज आगामी महिला विश्व कप में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि शेफाली वर्मा और ऋचा घोष जैसे महिला खिलाड़ियों ने साबित कर दिखाया है कि उनके पास उच्चतम स्तर पर खेलने की क्षमता है। मिताली ने आगे कहा कि पिछली कुछ श्रृंखलाओं ने टीम को अगले महीने महिला एकदिवसीय विश्व कप से पहले अपने खेल के बारे में पता लगाने में मदद की है। भारत ने न्यूजीलैंड में चार मार्च से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में कुछ नई प्रतिभाओं को आजमाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज ने कप्तानों के उद्घाटन मीडिया सम्मेलनों के दूसरे दिन कहा, "पिछले साल हमें जो प्रतिभा मिली है, हमने टीम में कुछ युवा प्रतिभाओं को आजमाया है और उनमें से अधिकतर ने दिखाया है कि उनके पास अन्य खिलाड़ियों के जैसे अच्छा खेलने की क्षमता है।"
उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से अभ्यास के दौरान सभी मुख्य खिलाड़ियों को खेल का समय देने के लिए उत्सुक हूं और उन खिलाड़ियों को भी विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा।" (आईएएनएस)
इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग का रंगारंग समापन : इण्डियन हॉकी लीग के पुरुष वर्ग में राजस्थान रॉयल्स तथा महिला वर्ग में दिल्ली डेयर डेविल्स बनी चैंपियन
Is Mega Casino World Legal in India?
आईसीसी प्रमुख जय शाह ने ब्रिस्बेन 2032 ओलंपिक आयोजन समिति की सीईओ से मुलाकात की
Daily Horoscope