लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) की महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी सना मीर (Sana Mir) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की महिला समिति में शामिल किया गया है। वे क्रिकेट खेल रहे मौजूदा खिलाडिय़ों की प्रतिनिधि के रूप में इस समिति में शामिल हुई हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीर के अलावा आईसीसी की तीन खिलाडिय़ों की महिला समिति में भारत की मिताली राज और ऑस्ट्रेलिया की लीसा स्टालेकर भी शामिल हैं। इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर क्लेयर कॉनर समिति की प्रमुख चुनी गई है। इसमें पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को भी जगह दी गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी राष्ट्रीय टीम की पूर्व कप्तान और वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट वाली स्पिनर मीर को बधाई दी।
पाकिस्तान के अखबार द नेशन ने पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी के हवाले से बताया कि मैं सना मीर को आईसीसी की महिला समिति में चुने जाने पर बधाई देता हूं। मुझे यकीन है कि सना अपने ज्ञान की बदौलत इस समूह में अपना भरपूर योगदान देंगी और इससे महिला क्रिकेट को और मजबूती मिलेगी।
जेम्स एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला से पहले दी चेतावनी
नाइट राइडर्स ने आईएलटी20 के लिए नरेन, रसेल, बेयरस्टो को किया साइन
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद टीम में शामिल
Daily Horoscope