नई दिल्ली। क्रिकेट इतिहास में 16 नवंबर 2013 का दिन दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद भावुक और खास दिन है। इसी दिन भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान में अपने करियर की शुरूआत करने वाले सचिन ने इसी तारीख के एक दिन बाद अपने 24 साल के क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सचिन का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच उनका 200वां टेस्ट मैच, जोकि उन्होंने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वेस्टइंडीज ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए थे जबकि मेजबान भारत ने 495 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। सचिन ने अपने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच की अंतिम पारी में 74 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल ने जैसे ही भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद शमी को आउट किया वैसे ही सचिन के करिअर का अंत हो गया। इसके बाद सचिन..सचिन की गूंज के बीच फैंस ने भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नाम को आखिरी बार पैवेलियन लौटते हुए देखा।
श्रेयस अय्यर ने कहा, 'किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं'
एशियन गेम्स : रोइंग में भारत के नाम दो सिल्वर और तीन कांस्य
एशियन गेम्स में चीन ने पुरुष जिम्नास्टिक टीम में जीता गोल्ड
Daily Horoscope