नई दिल्ली। इंग्लैंड में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल खत्म हो रहा है। नया कोच चुनने के लिए क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी इंग्लैंड में मौजूद है। कमेटी में तीन पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण हैं। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार इन तीनों ने कोच चुनने के लिए पैसों की मांग की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इनका कहना है कि कोच चुनने के लिए बीसीसीआई, कमेटी को भुगतान करे। गुरुवार को ओवल में श्रीलंका और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के बाद इन तीनों ने बैठक में हिस्सा लिया था।
इन्होंने बैठक के बाद बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी को बताया कि वे नहीं चाहते कि समिति में उनकी भूमिका अवैतनिक हो। अब जौहरी इस मांग को सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के सामने रखेंगे। यह समिति ही मांग पर अंतिम फैसला लेगी।
हैदराबाद एफसी और कोच मारक्वेज सत्र की समाप्ति के बाद अलग-अलग होंगे
स्ट्राइकर मोरेनो इक्वाडोर के इंडिपेंडेंट डेल वैले से जुड़े
आईपीएल के शुरूआती चरण में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे बेन स्टोक्स
Daily Horoscope