• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

सचिन ने कहा, एक बार फिर उसी तरह का एहसास हो रहा है जैसा...

क्रिकेट के इस दिग्गज रिकॉर्डधारी ने कहा, लोगों के लिए यह अच्छा होता है कि उनसे उम्मीदें हों.. मैं उसी तरह का महसूस कर रहा जैसा मैदान पर करता था। क्या आप सोच सकते हैं कि मैं स्टेडियम में उतरूं और स्टैंड्स में से कोई भी मुझसे कोई उम्मीद न करे? मेरे लिए वो गलत जगह होगी। क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन ने कहा, मैच से पहले मैं अपनी सभी तैयारियां पूरी कर लेता था, अगर मैं ऐसा कर लेता तो मैं इसके बाद शीशे के सामने जा कर खड़ा होकर कहता था कि हां अब मैं तैयार हूं।

फिल्म के लिए मैं कह सकता हूं कि मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया है। क्रिकेट की भाषा में हमने अपनी पहली पारी खेल ली और अब आप लोगों को उसे देखकर दूसरी पारी खेलनी है। हर किसी की जिंदगी में भावनाएं बड़ा हिस्सा होती हैं। इस पर जब सचिन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ देर रुकने के बाद कहा, ऐसे दो पल हैं। चूंकि हम उतार चढ़ाव की बातें कर रहे..तो सबसे बुरा पल तब था जब मैंने अपने पिताजी को खो दिया था। वह कभी न भरने वाला नुकसान था। 1999 के बाद मेरी जिंदगी में जो हुआ उसके गवाह वो नहीं बन पाए।

उन्होंने कहा, सबसे अच्छा पल, 2011 का विश्व कप जीतना था। सचिन पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत रत्न मिला है। इसके अलावा उन्हें पद्म श्री, पद्म विभूषण, अर्जुन अवार्ड और राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड मिला है। सचिन कहते हैं कि बचपन में वे काफी शरारती थे लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें बड़े ही सब्र के साथ पाला है। उन्होंने कहा, वे मेरी मस्ती को लेकर काफी धैर्य रखते थे। मेरी शरारतों के बाद भी मेरे माता-पिता कभी गुस्सा नहीं करते थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे मुझसे कुछ कहते नहीं थे।

वे मुझे काफी कुछ कहते थे लेकिन अच्छी तरह। वह अभी भी कहती हैं.. मेरी मां मेरे साथ ही रहती हैं। उन्होंने कहा, मैं अपने पिता को देखकर बड़ा हुआ। मैं जानकारी को खुद से ग्रहण कर लेता था। उन्हें हमेशा मुझे बताने की जरूरत नहीं पड़ती थी। मैं हमेशा उन्हें ही देखता रहता था क्योंकि मैं उन्हीं की तरह ही बनाना चाहता था। सचिन का मानना है कि क्रिकेट से पहले और बाद में कई चीजें जो उनके प्रशंसकों को जाननी चाहिए। उनको उम्मीद है कि उनकी फिल्म से दर्शक कुछ न कुछ ले जाएंगे।

(IANS)

ये भी पढ़ें - IPL-10 : अय्यर ने एक पारी में लगाए सर्वाधिक चौके, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े

Web Title-Sachin Tendulkar shares experience of his life before release of sachin a billion dreams
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sachin tendulkar, experience, life, release, sachin a billion dreams, master blaster, documentary, charity programme, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved