पुणे। यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक जड़ रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। कोहली ने इस मैच में नाबाद 254 रन बनाए। भारत ने इस मैच में अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 601 रनों पर घोषित कर दी। कोहली का टेस्ट में यह सातवां दोहरा शतक है और वे भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोहली की इस पारी के बाद कई पूर्व खिलाडिय़ों ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, विराट कोहली को दोहरे शतक पर बधाई। टीम आपने शानदार खेल खेला। इसे जारी रखिए। कोहली से पहले भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सचिन और वीरेंद्र सहवाग के नाम था।
संजय मांजरेकर ने कोहली की तारीफ में लिखा, आज के समय के सफल टी20 बल्लेबाज जो विराट हैं, ने पूरे सत्र में बेहतरीन गेंदबाजी के सामने अलग विविधता का परिचय दिया जो महानता का एक अहम भाग है।
सिनसिनाटी ओपन : राडुकानू ने सेरेना विलियम्स को हराया
रसेल टी20 विश्व कप खेलना चाहते हैं लेकिन विंडीज उनकी शर्तें माने
रॉयल लंदन वनडे कप में शानदार फॉर्म में हैं पुजारा
Daily Horoscope