गाजियाबाद/गुरूग्राम| पॉवर बैकअप, होम इलेक्ट्रिकल एवं आवासीय सोलर स्पेस में अग्रणी एवं भरोसेमंद ब्रांड्स में से एक- लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजीज ने गुरुवार को अपने ब्रांड एम्बेसडर सचिन तेंदुलकर द्वारा अभिनीत टीवीसी की श्रृंखला के माध्यम से अपने लेटेस्ट डिजाईनर एनर्जी एफिशियंट फैन प्रस्तुत किए। ये टीवीसी उन तरीकों को प्रदर्शित करते हैं, जिनके द्वारा लोग अपनी पसंदीदा एवं महत्वपूर्ण व खूबसूरत चीजों को बुरी नजर से बचाने का प्रयास करते हैं। 82.5 कम्युनिकेशंस द्वारा विकसित एवं अवधारित, यह अभियान महत्वपूर्ण व खूबसूरत चीजों को बुरी नजर से बचने के सांस्कृतिक पहलू को दिखाता है। नींबू लटकाने से लेकर 'काला टीका'लगाने तक ये फिल्में फैंस की खूबसूरती दिखाती हैं और बताती हैं कि नए मालिक किस प्रकार दूसरों की नजर से बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
20 सेकंड का यह टीवीसी गर्मियों के मौसम के दौरान प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय टीवी चैनलों तथा हाई इंपैक्ट टेलीविजन शो में प्रसारित किया जाएगा। इस अभियान को ब्रांड के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी प्रसारित किया जाएगा।
नए टीवीसी के बारे में, सचिन ने कहा, ''मैं 10 सालों से ज्यादा समय से लुमिनस से जुड़ा हूँ और यह साझेदारी बहुत उत्तम रही है। इन 10 सालों में हमने अनेक दिलचस्प अभियानों के लिए काम किया है, जिनमें से एक उनकी लेटेस्ट फैन श्रृंखला के लिए है। लुमिनस की टीम के साथ शूट करने में सदैव बहुत मजा आता है और मैं भी इस अभियान का हिस्सा बनकर आनंदित महसूस करता हूं।''
नया टीवीसी कैम्पेन प्रस्तुत करते हुए, सचिन भल्ला, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजीज ने कहा, ''पिछले 3 सालों में लुमिनस फैंस की श्रेणी में तेजी से विकसित हुआ है। यह डिजाईनर एवं एनर्जी एफिशियंट फैंस के बाजार में एक भरोसेमंद ब्रांड बन गया है। इस नई श्रृंखला के साथ हम 2023 तक फैंस की श्रेणी में 500 करोड़ रु. का राजस्व अर्जित करने के लिए आशान्वित हैं। हम अगले 2 सालों में फैंस की श्रेणी में 5 प्रतिशत बाजार अंश हासिल करने के उद्देश्य से भारत में अपना वितरण नेटवर्क मजबूत भी कर रहे हैं। हमारे नए अभियान द्वारा हम लुमिनस की एनर्जी एफिशियंट डिजाईनर फैंस श्रृंखला पर बल देना चाहते हैं, जो आकर्षक होने के साथ किफायती भी हो। नया कैम्पेन दिखाता है कि हम खूबसूरत चीजों को बुरी नजर से बचाने के लिए किस प्रकार उस पर काला टीका लगाते हैं। हम सचिन के आभारी हैं, जो निरंतर हमारे साथ जुड़े हुए हैं। स्क्रीन पर उनकी पहुंच काफी महत्व उत्पन्न करती है और हमें अपने उपभोक्ताओं के साथ बेहतर ब्रांड कनेक्ट स्थापित करने में मदद करती है।''
इस कॉन्सेप्ट के बारे में, चंदन अग्रवाल, प्रेसिडेंट, 82.5 कम्युनिकेशंस ने कहा, ''यूनिवर्सल इनसाईट के आधार पर शॉर्ट लुमिनस फिल्मों की यह सीरीज बिल्कुल लक्ष्य को बेधती हैं, क्योंकि यह खूबसूरती के लिए मानव की प्रतिक्रिया पर आधारित है। ये पंखे इतने खूबसूरत हैं कि आप उन्हें बुरी नजर से बचाना चाहते हैं। हमें लुमिनस की इन छोटी फिल्मों पर काम करने में बहुत मजा आया, क्योंकि ये सरल एवं सिंगल माईंडेड हैं।
--आईएएनएस
राउफ, अयूब ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पाकिस्तान को 7 साल बाद सीरीज बराबरी पर ला खड़ा किया
कोरिया मास्टर्स : किरण जॉर्ज जापान के ताकुमा ओबयाशी पर जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे
कप्तान शाई होप के साथ विवाद के बाद अल्जारी जोसेफ पर लगा दो मैचों का निलंबन
Daily Horoscope