नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ की जमकर तारीफ की है। स्मिथ इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर जारी एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तेंदुलकर ने ट्वीट कर स्मिथ की तारीफ में लिखा, जटिल तकनीक, लेकिन मानसिकता एकदम संतुलित और यही स्मिथ को बाकी बल्लेबाजों से अलग करता है। अविश्वसनीय वापसी। स्मिथ ने टेस्ट में कुल 26 शतक पूरे कर लिए हैं और वे टेस्ट में सबसे तेजी से 26 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मामले में स्मिथ ने तेंदुलकर को ही पीछे किया है। स्मिथ ने 121 पारियों में 26 टेस्ट शतक पूरे किए तो वहीं सचिन को यहां तक पहुंचने के लिए 136 पारियां लगी थीं। इस सूची में पहला नंबर ऑस्ट्रेलिया के ही सर डॉन ब्रेडमैन का है।
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का अगला लक्ष्य 90 मीटर
आईएसएल-7: नॉर्थईस्ट युनाइटेड के सामने एटीकेएमबी की चुनौती
एक कम्पलीट बैटसमैन-विकेटकीपर पैकेज बनकर उभरे पंत
Daily Horoscope