नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली एक साथ पढ़े। दोनों के कोच भी एक ही थे रमाकांत आचरेकर। वे घरेलू टीम मुंबई और टीम इंडिया के लिए भी साथ खेले। स्कूल क्रिकेट के दौरान उन्होंने नाबाद 664 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि सचिन का अंतरराष्ट्रीय करिअर जहां करीब 25 साल रहा, वहीं कांबली ज्यादा समय तक भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए। दोनों के बीच पिछले कुछ सालों से दोस्ताना संबंध भी बिगड़ गए थे। लगता है अब यह रिश्ता फिर से ट्रैक पर आ गया है। दरअसल वे राजदीप सरदेसाई की क्रिकेट पर आधारित किताब के विमोचन पर एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए।
बाएं हाथ के बल्लेबाज कांबली ने इस मौके पर कहा कि हम दोनों ने सभी मामले सुलझा लिए हैं और अब दोनों फिर से दोस्त हैं। कांबली ने कहा, जी हां, हमारे बीच अब सब ठीक है और मैं इससे बहुत खुश हूं। हमने एक-दूसरे को गले लगाया। हम लोगों को कहना चाहते हैं कि हम वापस एक साथ हैं।
ब्रिस्बेन टेस्ट : 4 विकेट खोने के बाद आस्ट्रेलिया दबाव में
ब्रिस्बेन टेस्ट : शार्दूल-सुंदर ने दिखाया दम, आस्ट्रेलिया को 54 रनों की बढ़त
1947-48 में दत्तू फडकर और अब वॉशिंगटन सुंदर
Daily Horoscope