नई दिल्ली| भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने पर शुक्रवार को बधाई दी। मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। मिताली ने इस मैच में 50 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 36 रन बनाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सचिन ने ट्वीट कर कहा, "मिताली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने पर बहुत-बहुत बधाई। शानदार उपलब्धि।"
मिताली इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 या उससे अधिक रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर और भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं हैं। इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मिताली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं।
--आईएएनएस
IPL 2023 : शुरूआती चरण में चूके हेजलवुड, आरसीबी के पहले मैच के लिए मैक्सवेल पर संदेह
लिविंगस्टोन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे : रिपोर्ट
मिकी आर्थर बनेंगे पाकिस्तान के सलाहकार टीम निदेशक, मोर्न मोर्कल गेंदबाजी कोच
Daily Horoscope