• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रन आउट खेल का हिस्सा , मेरा लक्ष्य क्रीज पर लंबा समय बिताना होता है- यशस्वी जायसवाल

Run-outs are part of the game; my goal is to spend a long time at the crease. - Yashasvi Jaiswal - Cricket News in Hindi

नई दिल्ली, । अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। दूसरे दिन शुभमन गिल के शतक के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल का रन आउट होना चर्चा का विषय रहा। रन आउट होने की वजह से जायसवाल अपना तीसरा दोहरा शतक लगाने से चूक गए। खेल की समाप्ति के बाद जायसवाल ने कहा, "रन आउट खेल का हिस्सा है। मेरी कोशिश हमेशा क्रीज पर लंबा समय बिताने और टीम का लक्ष्य के मुताबिक खेलने की होती है। मैं क्रीज पर रहते हुए हमेशा खेल को गति देने की कोशिश करता हूं। बल्लेबाजी के लिए आते समय मेरे दिमाग में यही था कि एक घंटे बल्लेबाजी कर लूंगा तो रन बनाना आसान हो जाएगा। विकेट अभी भी बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा है। हम बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हमारी कोशिश वेस्टइंडीज को जल्दी से जल्दी आउट करने की है।" पहले दिन 173 रन बनाकर नाबाद रहे जायसवाल से शनिवार को दोहरे शतक की उम्मीद थी, लेकिन सिर्फ 2 रन जोड़ने के बाद वह रन आउट हो गए। जायसवाल का यह सातवां टेस्ट शतक था। वह 175 रन की पारी खेलकर आउट हुए। शुभमन गिल ने अपना दसवां टेस्ट शतक लगाया। वह 129 रन बनाकर नाबाद रहे। साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए थे। इन तीनों की पारी की बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की।
दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं। भारत से पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज अभी भी 378 रन पीछे है। तीसरे दिन वेस्टइंडीज पर फॉलोऑन का खतरा होगा।
पिच स्पिनरों को भरपूर मदद दे रही है। वेस्टइंडीज के गिरे सभी चार विकेट स्पिनरों ने लिए हैं। रवींद्र जडेजा ने 3 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Run-outs are part of the game; my goal is to spend a long time at the crease. - Yashasvi Jaiswal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yashasvi jaiswal, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved