जोहानसबर्ग। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दाएं हाथ की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के चोटिल होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए रुमेली धर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीसीसीआई द्वारा शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी के तीन टी20 मैचों के लिए हरफनमौला खिलाड़ी रुमेली धर को चोटिल झूलन गोस्वामी की जगह टीम में शामिल किया गया है। झूलन गोस्वामी को सीरीज के पहले टी20 मैच से पहले पैर में चोट लगी थी।
शुक्रवार को भारत ने दूसरे टी20 मैच में नौ विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का तीसरा टी20 मैच 18 फरवरी को जोहानसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। 35 वर्षीय झूलन 10 टेस्ट, 166 वनडे और 60 टी20 मैच खेल चुकी हैं। दूसरी ओर, 34 वर्षीय रुमेली ने चार टेस्ट, 78 वनडे और 15 टी20 मैच खेले हैं।
आईपीएल 2022 - राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'
भारत ने रचा इतिहास, इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहला थॉमस कप जीता
साइमंड्स की मौत पर क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर
Daily Horoscope