डुनेडिन । न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, टेलर की जगह ऑलराउंडर मार्क चापमैन को टीम में शामिल किया गया है। टेलर को प्लंकेट शील्ड में सेंट्रल स्टेग और वेलिंगटन फायरबर्डस के बीच रविवार को हुए मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि टेलर चोट से जल्द उबर जाएंगे और सीरीज के बाकी दो मुकाबलों में खेलने के लिए फिट होंगे। स्टीड ने कहा, "टेलर के लिए दुख की बात होगी कि सीरीज से ठीक पहले वह चोटिल हो गए। यह मामूली चोट है और हमें उम्मीद है कि कुछ दिन आराम और रिहेबिलिटेशन के बाद वह क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे मैच से पहले फिट हो जाएंगे।"
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच डुनेडिन के यूनीवर्सिटी ओवल में 20 मार्च को पहला वनडे खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में 23 मार्च और तीसरा तथा अंतिम वनडे 26 मार्च को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में होगा। विश्व कप सुपर लीग में न्यूजीलैंड की यह पहली सीरीज है। (आईएएनएस)
स्टार्क ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलने की पुष्टि की
विराट और अनुष्का पहुंचे ऋषिकेश में दयानंद गिरी आश्रम
खेलो इंडिया यूथ गेम्स : 'टॉप्स' तीरंदाज बिशाल चांगमई बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार
Daily Horoscope