नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आज सोमवार को 31 साल के हो गए। रोहित का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर (महाराष्ट्र) में हुआ था। रोबित अब तक 25 टेस्ट में 1479, 180 वनडे में 6594 और 79 वनडे में 1852 रन बना चुके हैं। वे वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। रोहित फिलहाल आईपीएल-11 में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जन्मदिन पर रोहित को सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया, जिनमें उन्हें चाहने वाले आम और खास दोनों वर्गों के लोग शामिल हैं। साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने ट्विटर पर रोहित के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ऐसे इंसान को बधाई जिससे क्रिकेट खेलने को ऐसे बना दिया जैसे यह केक वॉक हो। इनके नाम में ही हिट है। आपको बहुत-बहुत बधाई।
यह साल आपके लिए सुपर डुपर हिट रहे। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी रोहित के साथ अपना फोटो डालते हुए लिखा कि शांत और स्टाइलिश खिलाड़ी को बधाई। आपको खेलते देखना काफी आनंद देता है। आप बुलंदियों तक पहुंचें।
टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुवाई कर सकते हैं हार्दिक पांड्या
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
Daily Horoscope